logo

जनकल्याणकारी शिविर में 128 आवेदन प्राप्त, 118 का हुआ निस्तारण


डिंडौरी : 17अप्रैल, 2025
जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हेरा में आयोजित खंड स्तरीय जनकल्याणकारी शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 118 आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई। राजस्व विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का निस्तारण किया गया जबकि शेष आवेदन का निस्तारण किया जा रहा हैं। विद्युत विभाग की नल-जल योजना, उज्ज्वला गैस तथा पीएचई विभाग से जुड़े सभी आवेदन का त्वरित निस्तारण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के तहत सबसे अधिक 66 आवेदन अन्य जांचों के लिए आए जो सभी का निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा हाइपरटेंशन के 25, डायबिटिक के 14, मोतियाबिंद के 11, कैंसर और सिकल सेल जांच के 1-1 मामलों में भी तत्काल कार्रवाई की गई। जनपद पंचायत से राशन पर्ची से जुड़ा एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसे निस्तारित किया गया। महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, और अन्य विभागों से कोई आवेदन नहीं मिला।
शिविर में प्राप्त कुल 128 आवेदनों में से 120 का निस्तारण मौके पर ही किया गया जबकि शेष आवेदनों का निराकारण किया जा रहा हैं। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जा रहा है।
उक्त शिविर में अनुविभागीय अधिकारी श्री रामबाबू देंवागन, सीईओ जनपद पंचायत बजाग, तहसीलदार श्री भरतसिंह बट्टे, जनपद पंचायत सीईओ श्री एमएल धुर्वे और विकासखंड के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

1
39 views