मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया विधायक निधि के कार्यों का उद्घाटन
मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने पल्लवपुरम मंडल, वार्ड-40 स्थित राज नगर कॉलोनी में उनकी विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली 170 मीटर सड़क (लागत ₹21.17 लाख) का व
कंकर खेड़ा मंडल, वार्ड-19 स्थित ग्राम दायमपुर, मेरठ कैंट में निर्मित इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली 1200 वर्ग मीटर सड़क (लागत ₹21.10 लाख) का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया।" इस अवसर पर क्षेत्रीय निवासियों द्वारा उनके कार्य की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया गया ।