logo

सड़क हादसे में साइकिल सवार एक शख्स की


सड़क हादसे में साइकिल सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के महुआ गाछी बाजार की है।मृतक की पहचान गौरा पंचायत अंतर्गत चटगौरा वार्ड 10 निवासी सुरेश राय के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश राय अपनी साइकिल से महुआ गाछी से सामान लेकर अपने घर चटगौरा जा रहे थे इसी दरम्यान तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। मौके का फायदा उठा कर ट्रक चालक गाड़ीलेकर भागने में कामयाब रहा।

2
1115 views
1 comment