logo

श्री वृंदावन में जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा चाय और बिस्कुट का वितरण मानव सेवा किया

जय श्री राम सेवा समिति (रजि) द्वारा आज बृंदावन में पुनः चाय और बिस्कुट का वितरण कर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें समिति के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे वही श्री जी और श्री बाके बिहारी जी से महराजगंज,सिवान के सभी के लिए उत्थान और विकाश की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किए जिसमें कौशल जी, सूरज जी, वीरेश पाठक जी, पवन जी, रबी जी, पुष्कर जी, आदर्श जी, शुभम जी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे

10
13 views