logo

राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ की द्वितीय कार्य समिति बैठक संपन्न

राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ (भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई)
की द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें श्री जयंत देशपांडे(प्रभारी) अखिल भारतीय स्ट्रीट वेंडर महासंघ,श्री अमर सिंह सांखला (कार्य समिति सदस्य)अखिल भारतीय मजदूर संघ,
सुनील कुमार यादव (संयोजक)अखिल भारतीय स्ट्रीट वेंडर महासंघ श्री विजय सिंह वाघेला (उप महामंत्री)भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश के मार्ग दर्शन/उद्बोधन द्वारा,
श्री कैलाश नारायण शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रमोद कुंद्रा (EPS-95 पेंशनर्स) कर्मचारी महासंघ,
श्री राजकुमार गौड़, (संभाग सह संगठन मंत्री) भारतीय मजदूर संघ उदयपुर संभाग,
श्री हेमंत गर्ग (जिला मंत्री) भारतीय मजदूर संघ उदयपुर,श्री शंकर चंदेल (कार्य समिति सदस्य) राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ,श्री मनोज साहू (निर्वाचित सदस्य) टाउन वेंडिंग कमेटी नगर निगम उदयपुर राजस्था,
श्री हरिकिशन दहिया (उपाध्यक्ष) राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ,श्री मुकेश राना (कार्यकारी अध्यक्ष) राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट वेंडर महासंघ, श्री सूरज कुमार (टीवीसी सदस) माउंट आबू सिरोही राजस्थान आदि उपस्थित रहे थे।
बैठक में अखिल भारतीय(स्ट्रीट वेंडर महासंघ भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई) के प्रथम अधिवेशन शनिवार,रविवार दिनांक 10,11,मई 2025, को विद्या निकेतन स्कूल सैक्टर 4 हिरण मगरी उदयपुर राजस्थान स्थित होना निश्चित हुआ है।
यह कि अग्रिम रूप रेखा तैयारी पर चर्चा हुई।
अधिवेशन में श्री जयंतीलाल (प्रभारी) अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र का मार्ग दर्शन/उद्बोधन प्राप्त होगा और प्रमुख वक्ता श्री राजबिहारी शर्मा (उपाध्यक्ष) अखिल भारतीय मजदूर संघ एवं उदघाट्न सत्र की (अध्यक्षता)श्री ताराचंद जी (पूर्व उप महापौर) नगर निगम उदयपुर राजस्थान करेंगे।बैठक में निम्न विषयों पर निर्णय लिया गया है कि निधि संग्रह हेतु कूपन वितरित किए जाएंगे।
विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रमुख आठ दिनों में निश्चित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जिले के महासंघ पदाधिकारी/कार्य समिति सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के समापन पर सुनील कुमार यादव (संयोजक)अखिल भारतीय स्ट्रीट वेंडर महासंघ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित/प्रेषित किया।

10
1569 views