
आठवें वेतन आयोग से संबंधित सरकार के दमनकारी फैसले के विरूद्ध मुंह तोड़ जबाब देने के लिए पेंशनर्स एकजुट
गोरखपुर। दिनांक 17.4.2025 को अपरान्ह 05.00 बजे बिछिया शाखा की मासिक बैठक का आयोजन नेहरू इंन्टर कालेज , बिछिया के प्रांगण में केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। केन्द्रीय संगठन के पदाधिकारियों सहित आगत सदस्यों के स्वागत संबोधन के साथ बैठक संचालन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री भानु प्रकाश नारायण ने किया। बैठक को महासचिव श्री ए.के.कोहली ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2026 से पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने जैसा काला कानून सरकार ने बनाया है,वो हमें मान्य नहीं है।एक जुट होकर इसका विरोध करना है। महासचिव (हित) श्री मुन्नी लाल गुप्ता ने सभी पेंशनरों को सरकार के इस दमनकारी फैसले के विरुद्ध मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।श्री गुप्ता ने बताया कि इस अध्यादेश के विरुद्ध केन्द्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स एकजुट हो चुके हैं। भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सभी पेंशनर्स अपने परिवार सहित एक जुट होकर ट्वीटर के माध्यम से अपना रोष प्रकट करते हुए सरकार पर यह दबाव बनाने का प्रयास करें कि सरकार इस अध्यादेश को वापस ले। अप्रैल माह में जन्में सदस्यों का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक बधाई कार्ड देकर मनाया गया। शाखा मंत्री श्रीआनन्द कुमार गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक सम्पन्न हुई।