logo

स्वास्थ्य सेवायें हेतु सामाजिक जागरूकता गतिविधि

आज दिनांक 17/04/2025 को पटना जिला के बाढ़ प्रखंड में स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण हेतु जनजागरूकता के लिये ट्रांसेक्ट वॉक का आयोजन किया गया।
ट्रांसेक्ट वाक का आयोजन कचहरी परिसर के आंगनवाड़ी कोड-184 का पैदल क्षेत्र भ्रमन कर किया गया।ट्रांसेक्ट वाक का प्रारंभ बाल विकास परियोजना कार्यालय से किया गया।
जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उषा रानी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष सेन,प्रखंड समन्यवयक,पी.सी.आई. नवकुंज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका दीपिका कुमारी,ए. एन. एम. पूनम कुमारी एवं अन्य गुड्डू कुमार,रामजी,गीता,गुरिया,मैना आदि ग्रामीण उपस्थित रहे और झुग्गी-झोपड़ी का भ्रमन करते हुए सामुदायिक भवन तक पैदल ट्रांसेक्ट वाक किया गया ।
वहां के लोगो का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को बातचीत के दौरान समझा, कि टीकाकरण हेतु आंगनवाड़ी सेंटर का दूर होने के कारण यहां के लाभार्थी को टीकाकरण में परेशानी होती है। अतः इसी क्षेत्र में टीकाकरण सत्र का आयोजन करने के लिये सहमति बनी एवं क्षेत्र में निश्चित स्थान का चयन करने की बात कही गयी, साथ ही साथ वहां उपस्थित लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा परिवार नियोजन,प्रसव पूर्व जांच,नवजात की देखभाल,कन्या उत्थान आदि पर चर्चा किया किया था तथा वाल बिकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण,गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में समझाया गया।
वहां उपस्थित तमाम ग्रामीणों एवं कर्मियों के सहयोग से चार्ट पेपर पर मार्कर की मदद से क्षेत्र का सोशल मैपिंग तैयार किया गया,जिसमे ग्रामीणों के साथ साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,प्रखंड समन्यवयक,पीसीआई,महिला पर्यवेक्षिका,ए एन एम ने क्षेत्र के तमाम भौगोलिक संरचना,सरकारी सुविधाओं, कठिनाइयों आदि का मानचित्रण तैयार किया गया।

2
1920 views