logo

प्रयागराज में थाना इंचार्ज ने अधिवक्ता को बुरी तरह मारा !

🆚प्रयागराज, नैनी- ओद्योंगिक क्षेत्र में एक अधिवक्ता को चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने इतना मारा की अधिवक्ता अधमरा हो गया। अधिवक्ता साथियो ने बताया की अधिवक्ता ada कालोनी नैनी का निवासी है किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज ने उससें 1 लाख रूपये की माग की गई थी न देने पर संजीव ने यह कदम उठाया है भुक्त भोगी अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं, वकीलों का आरोप है की चौकी इंचार्ज और एसओ मिलकर मारे है... मौके पर प्रदर्शन जारी है..अधिवक्ताओ का आरोप है कि चौकी इंचार्ज संजीव कुमार वाराणसी का रहने वाला है और अपने को प्रधानमंत्री का करीबी बताता है और वेगुनाहो को विना किसी वजह के पकड़ कर धन उगाही कर्ता है इसके पहले नैनी ada चौकी इंचार्ज था वहा भी आये दिन लोगो को प्रताड़ित कर वसूली कर्ता रहता था।

1
0 views