
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल की प्रीतम लाल के साथ बातचीत
गाजियाबाद। वैशाली कार्यालय अग्निशमन के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल से संपादक प्रीतम लाल के साथ हुए साक्षात्कार को जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा को साझा करते हुए बताया कि राहुल पाल जी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस के बैच 2016 के अधिकारी हैं पूर्व में प्राइवेट सेक्टर टाटा स्टील आदि में अपनी सेवाएं दे चुके हैं वर्तमान में नवंबर 2022 से निरंतर गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पद पर हैं।
गाजियाबाद में कुल कितने फायर स्टेशन है?
गाजियाबाद में कल 5 फायर स्टेशन है कोतवाली, साहिबाबाद, वैशाली, मोदीनगर, ट्रॉनिका सिटी इसके अलावा क्रॉसिंग में अस्थाई फायर स्टेशन है
गाजियाबाद में कुल कितने फायर टेंडर हैं ?
गाजियाबाद में छोटे बड़े मिलाकर कुल 22 फायर टेंडर है
गाजियाबाद में कुल फायरमैन व अधिकारियों की कितनी संख्या तैनात है ?
गाजियाबाद में कुल 140 अधिकारी एवं फायरमैन तैनात हैं
राहुल पाल अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मुरादनगर, टीला मोड़, काला पत्थर एवं डी० एम० ऑफिस में भी एक-एक गाड़ी तैनात है।
गाजियाबाद फायर विभाग की नई योजनाएं क्या है?
गाजियाबाद में कोतवाली सिहानी गेट के निकट एक फायर स्टेशन बनाने के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है शीघ्र ही बिल्डिंग बनाकर उसको अमली जामा पहनाया जाएगा।
इसके साथ ही रूपनगर व ट्रॉनिका सिटी में दो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया, स्वदेशी कंपाउंड में मिनी फायर स्टेशन बनाया जाने का प्रस्ताव है क्रॉसिंग रिपब्लिक में फायर स्टेशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद में फायर टेंडर वाटर पॉइंट सरकारी और प्राइवेट कितने हैं ?
सरकारी नगर निगम द्वारा कल 46 एवं प्राइवेट 102 पानी भरने के लिए टेंडर वाटर पॉइंट है।
आप जनता व व्यापारियों से क्या अपील करना चाहेंगे ?
मैं अपील करना चाहता हूं कि जब भी कोई फायर टेंडर सड़क पर जाए तो उसको तुरंत रास्ता दिया जाए उसके साथ अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल अपने प्रतिष्ठानों पर एवं घर पर भी किया जाए किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल दमकल विभाग को या पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी जाए।
" सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।"
जनहित में हाई राइज बिल्डिंग की आर० डब्लू ० ए० एवं नागरिकों से अपील है कि वह अपने यहां अग्निशमन विभाग का प्रशिक्षण अवश्य कराएं और प्रशिक्षण प्राप्त करें ओर सुरक्षित रहें।