गंदगी में सेमरा के ग्रामीण
बहराइच, 18अप्रेल2025। बहराइच जिले के मौजा सेमरा में स्वच्छता का नामोनिशान देखने को नही मिल रहा है। स्वच्छता के नाम पर दावे तो कई किये जाते है पर वो दावे सिर्फ कागज़ पर ही रह जाते है। तस्वीरें बहराइच ज़िले से है। चित्तौरा मौजा सेमरा ग्राम पंचायत गोकुलपुर में है जहां जल भराव की समस्या आम है। बजबजाती नालियां बदहाल ग्राम पंचायत को आइना दिख रही हैं । आस पास के ग्रामीण संक्रामक बीमारियों के डर से परेशान है। राहगीरों का रास्ता निकलना दुश्वार है। मौजे के हालात देखकर ऐसा लगता है कि सफाईकर्मी को साफ सफाई से दिक्कत है और कई दिनों से सफाई के नाम पर ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ हो राहा है। बजबजाती नालियां और रास्ते पर जमा नालियों का गंदा पानी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हर गाँव में विकास की नींव को खोखला कर रही है।