logo

असम में भराली नदी में डूबते हुए एक नागरिक को बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए गांव भिवानी रोहिल्ला (हिसार) के सचिन रोहिल

असम में भराली नदी में डूबते हुए एक नागरिक को बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए गांव भिवानी रोहिल्ला (हिसार) के लाल सचिन रोहिल।

जैसे ही इस सैनिक को पता चला की नदी में एक व्यक्ति नदी में डूब रहा है तो बिना देर किये इस नौजवान सैनिक ने नदी में छलांग लगा दी और अपने प्राणो की परवाह किये बिना उस व्यक्ति को बचाते हुए वेर गति को प्राप्त हुआ।

0
5 views