logo

जमीन व्यवसाई लाईक अहमद से दबंग ने अपनी दबंगई से मांगे 13लाख न देने पर लगाया फर्जी आरोप

जमीन व्यवसाई से दबंग ने दबंग ने मांगे 13लाख न देने पर लगाया फर्जी आरोप

पीड़ित व्यवसाईएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा अंतर्गत मासुपुर गांव निवासी जमीन व्यवसाई लाइक अहमद पर युवक ने फर्जी आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दी है जिसको लेकर पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाइई है पीड़ित लईक अहमद का आरोप है कि वह एक सीधा-साधा साधारण व्यक्त है तथा उसकी जमीन का व्यवसाय है विपक्षी जलालुद्दीन निवासी गिरधरपुर के द्वारा उसको फर्जी जमीन दिखाकर व जो अब ला पता है व्यक्ति से बैनामा करा दिया। जिसके संबंध में पीड़ित व उसके सहयोगियों पर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने का मुकदमा लिखा गया जिसमें एक लोग को जेल भीहो गई। व मामला न्यायालय में लंबित भी है वही दबंग के द्वारा पीड़ित जमीन व्यवसाय लाइक अहमद से 13 लख रुपए की मांग की जा रही न देने पर उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है पीड़ित के द्वारा जब पैसे ना देने दिए जाने की बात कही तो विपक्षी ने विदेशी फंडिंग या विदेशी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए नानपारा कोतवाली में तहरीर दी पीड़ित का आरोप है कि पीड़ित जमीन व्यवसाय है तथा आयकर दाता है पुलिस चाहे जिस भी एजेंसी से उसकी जांच कर ले वही पीड़ित काफी आहत और परेशान है जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है खास रिपोर्ट अब्दुल नासिर

28
2329 views