रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने एमएलसी से मिलकर अपनी समस्या बताई
मऊआइमा | थाना पड़ाव चौराहे पर रेहड़ी-ठेले लगाकर फल बेचने वाले दर्जनों दुकानदारों को 7 अप्रैल को अतिक्रमण के नाम पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा हटवा दिया गया था। इससे प्रभावित दुकानदारों ने गुरुवार को व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अशोक कौशल और ग्राम प्रधान चन्द्र सेन यादव के नेतृत्व में एमएलसी सुरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर अपनी बेरोजगारी की समस्या साझा की। दुकानदारों में पवन कुमार, नीरज कुमार, विनय कुमार, श्रवण कुमार, सक्षम जायसवाल, विनीत गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल थे। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने दुकानदारों की बात सुनते हुए उन्हें सड़क की जगह पीछे दुकान लगाने की सलाह दी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।