logo

डिघवा के समीप मिला 22 वर्षीय युवक की लाश हत्या की आशंका


थाना कसया क्षेत्रांतर्गत डिघवा बुजुर्ग के समीप कसया-पडरौना मार्ग के किनारे 22 वर्षीय युवक का शव मिला
युवक की पहचान आदित्य गिरी पुत्र श्री रामचन्द्र गिरी, निवासी अमवा , थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ। राहगीर सहित आस पास के लोगों में शव मिलने की खबर फैलते ही वहां लोगो की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई । शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्वंय घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। तथा बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही आस-पास के लोगों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली गयी। इस दौरान मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी उपस्थित रही, जिनके द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कसया श्री ओम प्रकाश तिवारी व पीआरओ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

8
798 views