ढाकर-सीपू मोटर मार्ग में कटिंग का कार्य शुरू
------------------------------------------------------
सृष्टि न्यूज़
लंबे समय के बाद दारमा घाटी के ढाकर-सीपू मोटर मार्ग के निर्माण के लिए कटिंग कार्य शुरू हो गया है।
सीपू मोटर मार्ग का काम शुरू से ग्रामीणों में खुशी की लहर बता दे यह मोटर मार्ग ढाकर से तीदांग - मारछा - सीपू इन तीन गांव को सड़क से जुड़ेंगे।