logo

सीएम फ्लाइंग ने सफीदों अनाज मंडी में दी दस्तक

सफीदों,( सचिन गर्ग)मामला सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को सफीदों अनाज मंडी में अचानक दस्तक दी। सीएम फ्लाइंग की टीम में एसआई बिजेंद्र सिंह, एसआई सतपाल सिंह, एसआई चरण सिंह व एसआई रणधीर सिंह शामिल थे। सीएम फ्लाइंग ने 4 आढ़तियों के कांटों को जांचा। टीम ने गेहूं से भरे कट्टों के तोल को चेक किया। टीम को वजन सरकारी नापतोल नियमों के अनुसार पाया। टीम की अगुवाई कर रहे एसआई बिजेंद्र सिंह ने यह रूटीन चेकअप है। जांच के दौरान सफीदों मंडी में गेहूं का तोल ठीक पाया गया है।

इसके अलावा उन्होंने पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में भी इसी प्रकार से चेकिंग की थी। जहां पर एक आढ़म की दुकान मित्तल सेल्स कॉरपोरेशन के कांटे में 150 ग्राम वजन ज्यादा पाया। जिस पर मार्किट कमेटी सचिव देवीराम द्वारा उस आढ़ती पर 4000 रुपए जुर्माना किया गया है।

बाक्स:
सफीदों मार्किट कमेटी सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि सफीदों मंडी में साढ़े छ: लाख क्विंटल गेहूं आ चुका है। जिसमें से सवा चार लाख किवंटल गेहूं खरीद विभिन्न एजेंसियों के द्वारा किया जा चख्ुका है। इस खरीद किए गए गेहंू में से 75000 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है। हर रोज 35-36 गाड़ियोंं के द्वारा उठान कार्य हो रहा है और जल्द ही इस काम में 50 से ज्यादा गाड़ियां लगा दी जाएगी। उन्होंने माना की उठान थोड़ा धीमा है, इसके पीछे का कारण सॉफ्टवेयर की कमी की वजह से गाड़ियों की मैपिंग नहीं हो पा रही है। इस कमी को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। सचिव ने कहा कि इतनी अधिक मात्रा में फसल आने के बावजूद मंडी में किसी भी तरह की अफरातफरी नहीं है और आढ़ती व किसान किसी को भी कोई असुविधा नहीं है।

0
0 views