राजद नेता निर्मल बोबना के परिवार से मिलने पहुँचे पप्पू यादव
कटिहार। जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता निर्मल बोबना के परिवार से मिलने पहुंचे। निर्मल बोबना का हत्या तीन अप्रैल को हुई थी । जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस हत्या कांड की सी॰बी॰आई॰ जाँच होना चाहिए और पुलिस बाक़ी अपराधियों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द करे । इस मौके पर शाहिद पूर्व मुखिया, मुंनु, एन॰एस॰यू॰आई॰ जिला सचिव शमशीर, राजू ठाकुर, सद्दाम, मौजूद थे।