चौहान सभा समिति की 20 अप्रैल(कल) होने वाली बैठक हुई स्थगित बिना आम सभा बुलाए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति होने पर किया गया विरोध
काशीपुर-चौहान सभा समिति द्वारा द्विवार्षिक होने वाले चुनाव को लेकर एक बैठक आजीवन सदस्यों के साथ कल बुलाई जानी थी जिसका विरोध कुछ चौहानों द्वारा किया जा रहा है एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बिना आम सभा बुलाए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से कहा की वह चौहान सभा समिति के चुनाव अपनी देख रेख में करवाएं।
एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान ने बताया की बीते दिनों चौहान सभा में मूर्ति अनावरण में जसपुर विधायक आदेश चौहान भी पहुँचे थे जिन्होंने संबोधन के दौरान चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी थी जो नियम विरुद्ध है।
एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान ने कहा की जब उन्होंने चुनाव अधिकारी से बात की तो उन्होंने एक भी बात नहीं सुनी और जसपुर विधायक को सर्वेसर्वा बताते हुए कहा की वो उनके कहने से ही काम करेंगे। वहीं इस तरह की वार्ता व कार्यों से चौहानों में रोष व्याप्त है।
व कल होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।