बाल विवाह रोकथाम का दिया प्रशिक्षण
सिंग्रामपुर // बाल विवाह की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय के निर्देश पर एवं परियोजना अधिकारी जबेरा रिंकल घनघोरिया के मार्गदर्शन तथा सेक्टर पर्यवेक्षक सुंदर लाल अहिरवार एवं प्रीति शर्मा की उपस्थिति में आज दिनांक 19 अप्रैल को सिंग्रामपुर एवं सिंग़पुर सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस कर्मियों का संयुक्त प्रशिक्षण संग्रामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया जिसमें बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों एवं लोगों को किस तरह जागरूक किया जाए एवं बाल विवाह की रोकथाम किस तरह की जाए इस संबंध में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गई।