logo

किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा है सोलर पंपः एडीसी

रिपोर्टर नितिन वर्मा नूंह

नूंह,: नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर पंप कुल लागत का 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। क्योंकि डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का डीजल पर व्यय अधिक होता है तथा पर्यावरण को नुकसान होता है। इसके अलावा ग्रीन हाउस गैसों, कार्बन एमिशन, फुटप्रिंट, मिट्टी की उर्वरता, भूमि गत जल स्तर इत्यादि पर विपरित प्रभाव पड़ता है।

1
0 views