गीत - साकार लक्ष्मी का अवतार आप सीता
साकार लक्ष्मी का अवतार आप सीता |धर्म की ध्वजा और पतवार आप सीता |||मिथिला की मैथिली तुम और राम की सिया हो |तुम चक्रधर की कमला और कृष्ण की प्रिया हो ||जगदीश्वरी जगत की हो आप माँ पुनीता |धर्म की ध्वजा और पतवार आप सीता ||तुम आदि शक्ति जग की जननी हो अम्बिका हो |तुम शारदा शिवा हो जगदम्बा कालिका हो ||भक्तों की आप तारक तारा सुखद सुनीता |साकार लक्ष्मी का अवतार आप सीता ||सन्तान माँ धरा की और लाडली जनक की |तुम हो प्रतीक - प्रतिमा आदर्श के खनक की ||तुझसे ही पाप हारा और धर्म युद्ध जीता |धर्म की ध्वजा और पतवार आप सीता ||साकार लक्ष्मी का अवतार आप सीता |धर्म की ध्वजा और पतवार आप सीता ||रचनाकार - अभय दीपराजदूरभाष - 9893101237