logo

सीतामढ़ी जिला के बथनाहा सीडीपीओ रीमा कुमारी सहित सभी बाल विकास परियोजना पर वित्तीय अनियमितता को लेकर होगी निगरानी से जांच

सीडीपीओ रीमा कुमारी रक्सौल कार्यालय में कार्यरत के समय भी करोड़ों रुपया की राशि का कर चुकी है वित्तीय अनियमितता
**********
सीडीपीओ रीमा कुमारी की बैचेनी बढ़ी
**********
सीतामढ़ी जिला के बथनाहा सीडीपीओ रीमा कुमारी सहित सभी बाल विकास परियोजना पर वित्तीय अनियमितता को लेकर अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) सीतामढ़ी ने जिलाधिकारी को अपने जांच रिपोर्ट सौप दिए और बाल विकास परियोजना में प्रतिमाह 6000 क्विंटल चावल और 5 (पाँच) करोड़ रूपये के कथित घोटाले जैसे वित्तीय अनियमितताओं की जटिल मामले की विस्तृत और पारदर्शिता के साथ जाँच हेतु राज्य निगरानी एवं सर्तकता विभाग अथवा वित्तीय विशेषज्ञ, अनुभवी ऑडिट अधिकारी एवं दक्ष वित्तीय लेखा अधिकारी तथा विडियों /डिजिटल साक्ष्यों का जाँच हेतु किसी IT विशेषज्ञ /फारेन्सिक विज्ञान के जानकार की समिति गठित कर जाँच करवाने हेतु की अनुशंसा
रिपोर्टिंग दीपक कुमार
Bihar Crime News

66
7491 views