logo

बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं के मुंह का निवाला छीन रहे आंगनवाड़ी कोटेदार गर्भवती महिला,बच्चें हो रही दाने-दाने का मोहताज

जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रझेटी में आंगनवाड़ी कोटेदार मिड डे मील वितरण करने वाली महिला दबंगई से कर रही अपनी मनमानी ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी महिला ने चार से पांच महीने बीत जाने के बाद वितरण किया मिड डे मील का राशन जो की पूरी मात्रा में नहीं दिया गया गर्भवती महिला तथा बच्चे हो रहे दाने-दाने का मोहताज मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने से 3 वर्ष आयु के बच्चें को सरकार द्वारा 1 किलो गेहूं दलिया 1 किलो 1 किलो चावल 1 किलो 1 किलो चना दाल तथा सोयाबीन तेल 0.455 ग्राम वितरण किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कोटेदार राशन के साथ कर रहे कालाबाजारी का व्यापार
महिलाओं को ग्राम पंचायत रझैटी में काफी समय से नहीं मिल रहा गर्भवती मिड डे मील जिसमें महिलाओं में काफी रोष
देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे आंगनवाड़ी मिड डे मील वितरण करने वालों पर कब करवाई करेंगे अधिकारी
जहां पर सुबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर जनता को मुक्त राशन देने का काम कर रही है तो वही कुछ कोटेदार डाल रहे हैं भोली भाली जनता के निवाले पर ढाका डालने का काम कर रहे हैं आंगनवाड़ी कोटेदार

0
211 views