
कोंडागांव जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल राठौर और जनपद सदस्य श्रीमती ममता नेताम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे।
कोंडागांव जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल राठौर और जनपद सदस्य श्रीमती ममता नेताम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे।
कोंडागांव, 20 अप्रैल 2025 'मोर दुआर साय सरकार' प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण जन चौपाल अभियान के तहत ग्राम पंचायत पलारी में कोंडागांव जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे पात्र परिवार श्रीमती मीना बघेल और लच्छनी बघेल का सर्वे आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण व ग्राम पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
साथ ही श्री नंदलाल राठौर ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने तथा योजना के लाभ से वंचित परिवारों का 30 अप्रैल के समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिल सके।
इसी क्रम में जनपद सदस्य श्रीमती ममता नेताम ने भी आवास योजना के लाभ से छूटे हुए पात्र परिवार का सर्वे प्रारम्भ कर सर्वेयर को सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सर्वे में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस कार्यक्रम में TA श्रीमती रूपल ठाकुर ,पलारी सरपंच श्री धनजू राम मरकाम , पल्ली सरपंच श्री भारत नेताम, डोंगरीगुड़ा सरपंच घनश्याम सोरी बफना सरपंच श्री मोहन नेताम ,क्षेत्र के रोजगार सहायक व अवस्मित्र उपस्थित रहे।