
चौपाराम जी को किया याद.......
सुमेरपुर -शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुमेरपुर के पूर्व अध्यक्ष सभा अध्यक्ष श्री चौपाराम मीणा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता श्री प्रताप सिंह करनोत अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुमेरपुर ने की, श्री मदन नानीवाल ने श्री चौपाराम मीणा द्वारा शिक्षक हित के लिए जो कार्यों को याद किया, जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह राणावत ने बताया कि संगठन ने एक समर्पित सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है यह क्षति अपूरणीय है। साथ ही उपस्थित परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आप जब भी किसी प्रकार की सहायता महसूस करें संगठन सदैव इसके लिए तत्पर रहेगा।इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष ,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय श्री शैतान सिंह राठौड़, पूर्व सी बी ई ओ श्री मोहनलाल सोनी, श्री परबत सिंह राठौड़, श्री धनाराम सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान गजेंद्र सिंह राणावत ने श्री मीणा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डाला इस मौके पर उप शाखा मंत्री ओमप्रकाश वैष्णव, महिला मंत्री पूनम परिहार ने श्री मीणा द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों पर प्रकाश डाला एवं श्रद्धांजलि दी इस श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय मीणा के परिवारजन भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ो शिक्षकों ने श्री मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की प्रकाश चंद्र मीणा करण मीणा ,दिनेश कुमार मीणा ,सुरेंद्र सिंह राणावत ,ईश्वर सिंह ,श्री हजाराम, श्री विजय सिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह राणावत, सुमेर सिंह, दिनेश सिंह मीणा गोर्धन सिंह देवड़ा, जीवाराम सरेल, मनमोहन ,पूरन पूरी ,घनश्याम लोहार योगेश खंडेलवाल ,अर्जुन सिंह, राव श्रीमती चारु राजपुरोहित ,शिवदयाल सोनी विक्रम सिंह जैतावत ,नेमाराम देवासी, मूलाराम मीणा आदि ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।