logo

कैंसर को जानिये डरिये मत - डॉक्टर वेदांत काबरा


कैंसर को जानिये डरिये मत - डॉक्टर वेदांत काबरा

वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन एवं फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंसिचियूट, गुरुग्राम द्वारा स्थानीय होटल यथार्थ इन में कैंसर से बचाव एवं उपचार के ऊपर फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम से पधारे डॉक्टर वेदांत काबरा जी ने कहा कि कैंसर नाम सुनते है मन मे भय हो जाता है। इससे बचाव के लिए कहा कि हर गांठ कैंसर नही होता है। सभागार लगभग 50 फैमिली ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया। डॉक्टर काबरा का परिचय डॉक्टर के वी पी सिंह, संचालन वीरेन्द्र कपूर तथा स्मृति चिन्ह सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने दिया। अध्यक्षता अभिषेक पांडेय एवं धन्यवाद आशुतोष द्विवेदी ने दिया। हरिमोहन शाह, अरुण असर, प्रमोद शाह, राजू राय, के सी गुप्ता, डॉक्टर आर के ओझा डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, सीताराम केसरी की उपस्थिति सराहनीय रही।

22
738 views