*प्रेस नोट जनपद कुशीनगर-* *दिनांक 20.04.2025* *थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म आदि के मामले में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
थाना विशुनपुरा पर वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि उनकी नाबालिग लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष जो राधा कृष्ण इण्टर कालेज कोकिल पट्टी में पढ़ती है। वहीं का अध्यापक श्याम कुमार पुत्र स्व0 एम गोविन्द राव हाल मुकाम पकड़ीयार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 42 वर्ष द्वारा उनकी लड़की से छेड़खानी/दुष्कर्म किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 74,64 बीएनएस व 3/4, 7/8 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त श्याम कुमार पुत्र स्व0 एम गोविन्द राव निवासी न्यू सेटलमेन्ट नीयर मिक्सड हाई स्कूल जिला मेदनापुर पश्चिम बंगाल हाल मुकाम पता पकड़ीयार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*पंजीकृत अभियोगः-*मु0अ0सं0 100/25 धारा 74,64 बीएनएस व ¾ व 7/8 पॉक्सो एक्ट *गिरफ्तार अभियुक्त–* श्याम कुमार पुत्र स्व0 एम गोविन्द राव निवासी न्यू सेटलमेन्ट नीयर मिक्सड हाई स्कूल जिला मेदनापुर पश्चिम बंगाल हाल मुकाम पता पकड़ीयार बाजार थाना नेबुआ नौरगिया जनपद कुशीनगर*गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. प्र0नि0 राजू सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर2. उ0नि0 मुकेश कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर3. का0 रामेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 4. का0 विपिन द्विवेदी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर *सोशल मीडिया सेल* *जनपद कुशीनगर*