logo

शिक्षक समानता पद यात्रा का आलोट विकास खंड में प्रवेश

आलोट:- अम्बेडकर नगर महू से चल कर उज्जैन में समाप्त होने वाली शिक्षक समानता (वरिष्ठता) पद यात्रा आज दिनांक 20 अप्रैल को ग्राम कराड़िया के रास्ते से आलोट विकास खंड में प्रवेश किया पद यात्रा में मुख्य रूप से शिक्षकों की प्रमुख मांग ifmis पोर्टल पर अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की वरिष्ठता 2018 दर्शाई गई है जिससे शिक्षकों की 20 वर्ष की सेवा अवधि समाप्त कर दी गई है जिससे असंतुष्ट होकर वरिष्ठता बहाली मंच के परस राम कापड़िया के नेतृत्व में महू से उज्जैन तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सेवा निवृत प्राथमिक शिक्षक अंबाराम जाधव, विदिशा से श्री मोदी जी सम्मिलित थे जिसमें शिक्षकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है कराड़िया प्रवेश पर ललित शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान किया गया यात्रा मार्ग पर मातृ शक्ति की श्री मति सुधा शर्मा, श्री मति गायत्री मकवाना श्री मति सकीना बोहरा, श्री मति आशा तरवडे श्री मति व्यास द्वारा ठंडा मट्ठा पिलाकर स्वागत किया गया कन्या शाला परिसर में आलोट के शिक्षकों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया और बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम में सेवा निवृत श्री सलीम एहमद खान, श्री अरुण दुबे, श्री दिलीप पोरवाल, श्री सुखदेव शर्मा, श्री किशोर सांखला श्री महेंद्र सिंह पंवार, श्री निगम, श्री कापड़िया श्री मोदी जी श्री किशोर सांखला द्वारा संबोधित किया गया यात्रा का समापन 2 मई को उज्जैन में होगा।

0
287 views