चारावास निवासी सुनीता चाहर का व्याख्याता बनने पर किया सम्मान
चारावास कि सुनीता चाहर पत्नी सुरेंद्र कुमार चाहर निदेशक सरस्वती शिक्षण संस्थान चारावास ने शनिवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराऊ में राजनीतिक विज्ञान व्याख्याता पद पर ज्वाइन किया। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर परशुराम रक्षक दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश दाधीच प्रकाश दास स्वामी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य दिनेश महला राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगली सलेदी सिंह के प्रधानाचार्य मानसिंह चाहर रतन सिंह व्याख्याता फूलचंद योगेंद्र सैनी रामस्वरूप गुर्जर दीपक कुमार अमित कुमार सागरमल वीरेंद्र सिंह मंजू देवी सुमित कुमार मुकेश राव लक्ष्मी उगलेश कुमारी चूली की ढाणी से रतनलाल बोचवाल विक्रम सिंह गोरूराम जी मोनिका कनिष्क सहायक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मिठाई खिलाकर साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया।