
श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन
चेन्नई, 20 अप्रैल – श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज, चेन्नई द्वारा आज श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में धार्मिक श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अनेक श्रद्धालु एकत्रित हुए और भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड का रसपान किया।
पाठ का वाचन श्री ईश्वर जी वैष्णव, देव शर्मा, मनीष शर्मा, आशीष राजपुरोहित, महेंद्र जांगिड़, ऋषभ शर्मा एवं पीयूष शर्मा – ने अत्यंत मधुर स्वर में किया। उनकी सामूहिक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस आयोजन में समाज के कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल जोहड़, प्रवक्ता श्री वागेश जांगिड़, मंदिर के वर्तमान पुजारी ऋषिदास जी, पूर्व पुजारी कैलाश जी ओझा तथा लक्ष्मणदास जी के. पी. वैष्णव सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सुंदरकांड पाठ के पश्चात श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न हुई, जिसमें सभी भक्तों ने बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भाग लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाज में एकता और भक्ति भाव को भी सशक्त करने वाला सिद्ध हुआ।