पूर्णिया : विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल ने की प. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
पूर्णिया : प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार और उनके उत्पीड़न के कारण हिंदू समुदाय का वहां से पलायन हो रहा है. इसको मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता है. विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार आज उक्त विचार व्यक्त किया. उन्होंने प. बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि लगातार अत्याचार के कारण हिन्दू परिवार अपना घर, अपनी जमीन और अपना व्यवसाय छोड़कर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में जाने पर मजबूर हैं. मुर्शिदाबाद के धुलियान में चुन-चुनकर हिंदुओं की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. जबकि, स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और मौजूदा ममता सरकार कठपुतली बनी हुई है.
प्रकाश कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध की आड़ में हिन्दू उत्पीड़न और धार्मिक सफाई की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जला नहीं, बल्कि उसे जान-बूझकर जलने दिया गया है.