
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में जवान ने साथी सिपाही पर बरसा दी 11 गोलियां, एक की मौत
बेतिया. / पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस लाइन परिसर में पुलिस जवानों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि दो पुलिस जवानों की इस झड़प में सोनू नाम के सिपाही की मौत हो गई है. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस लाइन रणक्षेत्र के रूप में बदल गया और एक जवान ने दूसरे जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस लाइन में दो सिपाहियों के विवाद के बाद एक सिपाही ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवानों सर्वजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई. मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगीं. सोनू को करीब 11 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवानों ने तत्काल परमजीत को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया. हत्या की वजह का पता नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है और अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
JOIN US
In Trends:
UK Board Result
Murshidabad Violence
IPL
लेटेस्ट न्यूज
फोटो
मनोरंजन
लाइफ़
राशिफल
#निवेश का सही कदम
ऐप खोलें
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में जवान ने साथी सिपाही पर बरसा दी 11 गोलियां, एक की मौत
Reported by:
मुन्ना राज
Written by:
Vijay jha
Agency:
News18 Bihar
Last Updated:
April 20, 2025, 06:58 IST
Bihar News: बेतिया पुलिस लाइन में दो पुलिस जवानों के बीच फायरिंग में एक सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई. शनिवार देर रात को हुई इस घटना की डीआईजी ने जांच शुरू कर दी है.
बिहार: बेतिया पुलिस लाइन में जवान ने साथी सिपाही पर बरसा दी गोलियां, एक की मौत
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां, मौके पर हुई मौत
हाइलाइट्स
बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग से सिपाही सोनू की हुई मौत.
पुलिस लाइन फायरिंग मामले की डीआईजी ने जांच शुरू की.
दोनों पुलिसजवानों के बीच आपसी विवाद के कारण घटना हुई.
बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस लाइन परिसर में पुलिस जवानों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि दो पुलिस जवानों की इस झड़प में सोनू नाम के सिपाही की मौत हो गई है. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस लाइन रणक्षेत्र के रूप में बदल गया और एक जवान ने दूसरे जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस लाइन में दो सिपाहियों के विवाद के बाद एक सिपाही ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवानों सर्वजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई. मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगीं. सोनू को करीब 11 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवानों ने तत्काल परमजीत को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया.
हत्या की वजह का पता नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है और अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबरें
बिहार में थमी बारिश, अब फिर बढ़ेगा गर्मी का कहर, 40 डिग्री तक पहुंच तापमान
मुजफ्फरपुर से उड़ेगा प्लेन, सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, PM का वादा होगा पूरा
'आदमी, कुत्ता..', बिहार के गवर्नर का अजीब बयान, ओवैसी के बयान पर जताई नाराजगी
चम्पारण: घात लगाए बैठे थे दो बाघ, तभी टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटक, दिखा ये सीन
आरोपी सिपाही से पूछताछ
बेतिया पुलिस लाइन में देर रात घटी इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल मृतक सिपाही सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बेतिया के एसपी डॉ शौर्य सुमन के मुताबिक आरोपी सिपाही से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस लाइन में सभी सिपाहियों से भी पूरे मामले में जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई चल रही है.