logo

गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से भीषण आग युवक झुलसा

अधारताल में नेट कॉलोनी में रविवार दोपहर 2:00 बजे गैस सिलेंडर की पाइप लीक हनी से भी सड़क उठी आग बजाने की कोशिश में एक युवक झुलस गया युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया आज से फ्रिज माइक्रो ओवन आदि किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया फायर ब्रिगेड ने बताया कि नेट कॉलोनी निवासी शुभम मिश्रा ने घर पर कैंटरिंग का काम करता था रविवार दोपहर 2:00 बजे खाना बनाने की तैयारी का काम चल ही रहा था तभी गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई शुभम ने आग बुझाने की प्रयास किया लेकिन आज ने भीषण रूप ले लिया इस कोशिश में वह झुलस गया ऐसे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई इसके बाद फायर विकेट ने आग पर काबू किया
दुकान की साइन बोर्ड में भी लगी आग मालवीय चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शाम को साइन बोर्ड में आग लग गई आज का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है

0
0 views