logo

नाश्ते की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का सामान जल कर राख

मेजा प्रयागराज, हनुमान गढ़ चौराहा तिगजा,आज सुबह जैसे ही दुकान स्वामी में दुकान को खोल कर नाश्ता बने की तैयारी कर रहा था तो इतने में अचानक से आग लग गई जिसमें दुकान स्वामी में दुकान से बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया और आग को बुझाने लगे जिसमें पूरा सामान जल कर राख हो गया ।जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । दुकान स्वामी ऊदल कुशवाहा ने आग में झुलसते हुए बड़ा हादसा होने बचा लिया।दुकान में रखे फ्रीज और इनवर्टर बैटरी पिघल गए । सिलेंडर को लोगो के द्वारा बंद किया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

13
851 views