logo

लहलहाती फसल से उठीं लपटें, किसानों की आँखों में छलका दर्द!" गेहूं की 40 बीघा फसल जलकर स्वाहा



मीरगंज /बरेली न्यूज़-: बरेली के मीरगंज इलाके के गुलड़िया गांव में सोमवार को गेंहूं के खेतों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। खेत में खड़ी लहलहाती फसल देखते ही देखते आग के हवाले हो गई। किसानों की मेहनत और उम्मीदें दोनों पलभर में राख हो गईं।

करीब 40 बीघा में फैली फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, लोग बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ पड़े लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि किसी के हाथ कुछ नहीं लगा।

आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। फायर स्टेशन इंचार्ज राजवीर सिंह, अशोक यादव और विष्णु ने जान जोखिम में डालकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय पुलिस और लेखपाल ने मौके का मुआयना किया। गनीमत यह रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन किसानों का आर्थिक नुकसान देख गांववालों की आंखें नम हो गईं।

सूत्रों के मुताबिक आग की चपेट में मुन्नालाल मुखिया, सानू पुत्र मुन्ना लाल और चुन्नीलाल की फसल आई। चुन्नीलाल ने फसल ठेके पर ली थी और जिस दिन कटाई की तैयारी चल रही थी, उसी दिन यह हादसा हो गया।

फसल के राख हो जाने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। सवाल ये भी खड़ा है कि आग हादसा थी या किसी की लापरवाही का नतीजा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।



80
2226 views