लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश गोदाम पहुंची FCI व SWC की संयुक्त जांच टीम
*लखीमपुर खीरी*छाउछ स्थित SWC गोदाम पहुँची FCI व SWC की संयुक्त जांच टीम।-कल पीडीएस गेंहू में पानी डालने व सड़ा गेंहू लोडिंग् करवाने को लेकर वीडियो हुआ था वायरल।-कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था यह खेल।-गोदाम में कम गेंहू होने के चलते पानी डालकर बढ़ाया जा रहा था गेंहू।-ग़रीबो को पानी डालकर दिया जा रहा था सड़ा गेंहू।-पिछले साल घटतौली करते पकड़ा गया था गोदाम मैनेजर।रोहित पांडेय