logo

चौहान समाज अब राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान को अपना अगुवा मानेगी

रायबरेली जिले के हरचंदपुर क्षेत्र के गुलूपुर गांव में चौहान समाज ने रामचन्द्र चौहान के नेतृत्व में सर्जन सिंह के द्वार पर चौहान एकता कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें सर्जन सिंह ने मिलकर राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष महेश निषाद, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। जिसमें जिले के कई चौहान समाज के सम्मानित लोग इकट्ठा हुए थे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने समाज को एकजुट करने को लेकर अपना-अपना सुझाव दिया। कार्यक्रम में लोगों ने चौहान समाज का नेतृत्व कर रहे मेजर अमर सिंह चौहान के समक्ष मौजूदा सरकार द्वारा चौहान समाज पर लगातार हो रहे उत्पीड़न की करते बात रखी और श्री चौहान से चौहान समाज के लोगों ने अपेक्षा किया कि मेजर अमर सिंह चौहान ही पूरे चौहान समाज का नेतृत्व करें क्योंकि पूरे चौहान समाज में इकलौते श्री चौहान ऐसे नेता हैं जिनके साथ कई समाज के लोग जुड़े हुए हैं। इस बात पर चौहान समाज का नेतृत्व कर रहे मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दो दशक से जबसे सेना से सेवानिवृत हुआ हूं तभी से ही मैं चौहान समाज के साथ-साथ कई वंचित समाज की आवाज बनकर सभी वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं, समाज का लड़ाई चाहे सरकार के खिलाफ हो या प्रशासन के खिलाफ हो मैंने बखूबी निडर होकर लड़ी हैं और यह सेवा समाज के लिए आजीवन करता रहूंगा। इस दौरान राम कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, सर्जन सिंह सहित दर्जनों चौहान समाज के लोगों ने मेजर अमर सिंह चौहान को चौहान समाज का नेता चुना।

11
2545 views