*पत्रकार संघ परिषद बरही के द्वारा रखा गया स्थानांतरण विदाई समारोह जिसमे खितौली चौकी प्रभारी का किया गया सम्मान*
*पत्रकार संघ परिषद बरही के द्वारा रखा गया स्थानांतरण विदाई समारोह जिसमे खितौली चौकी प्रभारी का किया गया सम्मान*
*कटनी खबर*
कटनी जिला के बरही तहसील खितौली चौकी के प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल का स्थानांतरण बडवारा होने पर पत्रकारो के दवारा विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया चंदन लगा के माल्य अर्पण कर मिठाई खिला के एवं पटाखे जलाके सम्मान किया गया जिसमे वरिष्ठ पत्रकार लखन विश्वकर्मा, सुखेन्द्र निगम, जानकी प्रसाद विश्वकर्मा, मिथलेश उर्मलिया के साथ कुवा सरपंच प्रहलाद सोनी मण्डल अध्यक्ष मनोज तिवारी, गुडडा महाराज खितौली सरपंच एवं खितौली पुलिस स्टाफ अंकित बडगैया, आशीष पटेल नगर सेना मोहन यादव सीताराम वर्मा श्याम नारायण चतुर्वेदी कोटवार सोहन दहिया ड्राइवर गोदरेज सिंह और शुभम सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।