logo

*बरही खबर* *खितौली पुलिस चौकी प्रभारी केके पटेल सर का स्थानांतरण होने पर म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार परिषद संघ बरही द्वारा व गणमान्य जनों पुलिस स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी शाल श्रीफल कुमकुम टीका माला पहनाकर मुंह मीठा कर सम्मानित किया **

*बरही खबर*

*खितौली पुलिस चौकी प्रभारी केके पटेल सर का स्थानांतरण होने पर म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार परिषद संघ बरही द्वारा व गणमान्य जनों पुलिस स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी शाल श्रीफल कुमकुम टीका माला पहनाकर मुंह मीठा कर सम्मानित किया **
खितौली चौकी प्रभारी केके पटेल सर का स्थानांतरण खितौली से बड़वारा थाना प्रभारी पद पर हुआ उनकी जगह खितौली चौकी के नए प्रभारी किशोरी द्विवेदी होंगे बड़वारा से स्थानांतरण होकर आए हैं खितौली चौकी प्रभारी पटेल सर एक कर्तव्य निष्ठ जनप्रिय धर्मप्रिय अधिकारी थे अपनी एक अलग पहचान बना रखी थी अपराधी उनके नाम से डरते थे जनता से सीधे संवाद करते थे हमेशा अपराधियों पर लगाम लगाकार रखते थे ग्रामीणों की हर समस्या का निदान करते थे ऐसे जांबाज अधिकारी पर गर्व है विदाई के समय प्रभारी केके पटेल भावुक हुए और कहा कि की जो प्रेम स्नेह सम्मान मुझे खितौली में मिला मैं हमेशा याद करुंगा यह पुलिस की नौकरी है आज यहां है कल कहा है पता नहीं क्षेत्रीय पत्रकारों गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों का सहयोग हमेशा मिलता था सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।।
विदाई समारोह में इनकी रही उपस्थिति म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार परिषद संघ बरही के अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी खितौली सरपंच सुखसेन सिंह उपसरपंच मिथलेश त्रिपाठी कुंआ के पूर्व सरपंच प्रहलाद सोनी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्रिपाठी समाजसेवी संतोष सिंह क्षत्रिय युवा पत्रकार सुखेन्द्र निगम जानकी विश्वकर्मा अंशु मिश्रा प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा आरक्षक अंकित बड़गैया आरक्षक आशीष पटेल सैनिक श्याम नारायण चौबे मोहन यादव समस्त पुलिस चौकी स्टाफ व गणमान्य जनों की मौजूदगी रही।।

0
196 views