
मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ैडरेशन ने 300 बच्चों को किया सम्मानित
मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ैडरेशन ने 300 बच्चों को किया सम्मानित
- जीके प्रतियोगिता और बोर्ड के मेधावी पुरस्कृत
- वरिष्ठ शिक्षक का भी किया सम्मान
बुगरासी।
मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फ़ैडरेशन के बैनर तले बुगरासी में रविवार को आयोजित विशाल पुरस्कार वितरण समारोह में 300 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जीके प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर ग्रुप्स के विजेताओं के साथ टॉप 13 को भी पुरस्कृत किया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिये गये। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए आफाक उर रहीम खान ने अपने सम्बोधन में तालीम की अहमियत और ज़रूरत को बताते हुए बच्चों को क़ीमती नसीहतें दीं। मुख्य अतिथि ज़ुबैद उर्रहमान ख़ां उर्फ़ बब्बन मियाँ ने कहा कि बच्चे लक्ष्य के साथ पढ़ाई कर जीवन मे नई ऊंचाईयों तक पहुंचें, जिससे उनके माता पिता और देश का नाम रोशन ही सके। समाजसेवी वक़ार ख़ां ने कहा कि स्टूडेंट्स फेडरेशन शिक्षा के क्षेत्र में लोगों में न सिर्फ जागरूकता लाने का काम कर रहा है बल्कि प्रतिभाशाली बच्चों को मंच भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कस्बे में बालिका शिक्षा के लिये लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। हाजी इमरान सुनार ने कहा फेडरेशन शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। फेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने उन्होंने फेडरेशन की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अब्दुर्रहमान खान ने आगामी कार्यक्रमों में अपनी तरफ से सभी मेधावियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। शानू खान व इरशाद सैफ़ी ने भी विचार रखे । संचालन करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अजमल ख़ां, असगर सैफी़, इमामुद्दीन मलिक, हकीम आरिफ़ रहमानी, रिफ़ाक़त अली, फ़ौज़ान सैफ़ी, मौ0 साक़िब, आबिद चौधरी, सदाक़त अली, आसिफ़ अल्वी, शहादत अली, अब्दुल अज़ीम, अटेवा के जिलाध्यक्ष राजन खान, मौहम्मद उवैस अंसारी, मौहम्मद वसीम, हाजी रईस अंसारी, अबरार अंसारी सभासद आदि सहित कई स्कूलों के प्रिसिंपल, टीचर्स और बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और क़स्बे के लोग मौजूद रहे।