
शेरगढ़ में पुलिस की बड़ी कामयाबी! ट्रैक्टर-ट्राली गैंग का भंडाफोड़, लाखों की चोरी का पर्दाफाश
शेरगढ़ /बरेली न्यूज़—: जिले में लगातार हो रही ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने आखिरकार शिकंजा कस ही लिया। शेरगढ़ थाना पुलिस ने तड़के सुबह गुप्त सूचना पर दबिश देते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी के माल समेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल की रात दयाल पेट्रोल पंप, शेरगढ़ से आसिफ खां का ट्रैक्टर और लकड़ी लदी ट्राली संदिग्ध हालात में चोरी हो गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच का पहिया घुमाया और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह ग्राम ब्यौंधा के सुनसान भट्टे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद माल देख पुलिस भी रह गई हैरान!
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रैक्टर, ट्राली, हिंच, बम्फर, दो मोबाइल फोन, अवैध चाकू और पूरे 1,00,350/- रुपये नकद बरामद हुए हैं।
डीलिंग के मास्टरमाइंड निकले चोर!
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने चोरी के तुरंत बाद ट्राली में लदी लकड़ी ग्राम जादोपुर के मुस्तफा नामक व्यक्ति के टाल पर बेच दी। यही नहीं, ट्राली को बेचने के लिए पहले से ही जय हनुमान धर्मकांटा के ड्राइवर दिनेश से सौदा तय था — बयाने के रूप में दिनेश ने 1 लाख रुपये कैश भी थमा दिया था।
फरार साथियों की तलाश तेज
फिलहाल पुलिस ने दो फरार आरोपियों — मुस्तफा और दिनेश — पर इनाम घोषित कर दिया है और टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अपराध की लंबी फेहरिस्त
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र कुमार पर पहले भी जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज है। पुलिस मान रही है कि यह गैंग इलाके में कई और चोरियों में शामिल हो सकता है।
पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामलों पर अब लगाम लगेगी। फिलहाल पूरे गिरोह की कुंडली खंगाली जा रही है।