
धर्मगुरु दीवाना साहब के बधावा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
धर्मगुरू दीवान साहब के बधावा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
बिलाड़ा : सीरवी समाज अटबड़ा की ओर से अटबड़ा में समाज के भूखंड पर तीन दिवसीय समाज भवन व मुख्य द्वारा के निर्माण के उपलक्ष में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में धर्मगुरू दीवान साहब व आईमाता बैल का भव्य बधावा किया गया। इससे पूर्व संध्या में भजन गायक गजेन्द्र अजमेरा व हेमराज गोयल, महेंद्र सीरवी ने आईमाता एवं अन्य देवी-देवताओं के भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों के कार्यक्रम में चढ़ावो की बोलियां में समाज बधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धर्मगुरू दीवान साहब के स्वागत के लिए वरघोड़ा निकाला गया। नवयुक मंडल के सदस्य धर्म ध्वज के साथ आईमाता के जयकारें लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा जहां जहां गुजरी लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सीर पर कलश धारण कर मंगल गान करते महिलाएं चल रही थी। वरघोड़े रथ में सवार धर्मगुरू दीवान माधवसिंह सभी का अभिवादन कर रहे थे। वरघोड़े में अनेक गैर मंडलों ने भाग लिया। रंग बिरंगी छतरियां एवं कलर पेपर से सुसज्जित डांडिया के साथ गैर नृत्य कर रहे सदस्य सभी के आकर्षक का केन्द्र रहे। वरघोड़ा विभिन्न मार्गों से होता हुआ समाज भूखंड परिसर में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। धर्मगुरू दीवान साहब ने कहा की धर्म की नीव मजबूत होनी चाहिए। व्यकि को अपने धर्म का पालन करना चाहिए। धर्भ ही हमारी पहचान है। धर्म गुरू दीवान साहब ने चढ़ावो के लाभार्थियों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी ने कहा की सीरवी समाज के लिए गर्व की बात है की अपनी समाज बहुत ही मेहनती कोम है। सीरवी समाज ने व्यापार और सरकारी नौकरी में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने समाज के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समाज बंधुओ ने आईमाता धर्मरथ बेल का भव्य बधावा किया। श्रद्धालुओं ने आईमाता के बेल रथ के दर्शन किए। धर्मसभा में कर्नाटक ओर अन्य प्रातों से आए सभी सीरवी समाज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज विकास पर चिंतन कर सुदृढ समाज का निर्माण करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को समाज के बुजुर्गो को साथ लेकर समाज विकास में आगे बढ़े। इस मौके पर सोजत विधानसभा क्षेत्र की विधान शौभा चौहान ने कहा की संगठित समाज के निर्माण के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर कोटवाल मोहनलाल पंवार, जिमेदारी जिवाराम काग, अध्यक्ष मोहनलाल आगलेचा, बाबूलाल आगलेचा, जगदीश चोयल,मोहनलाल बर्फा, रामलाल गेहलोत, भगवान राम चोयल सहित समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
-