logo

हर्ष विहार दिल्ली mcd के अधिकारी का ढीला रवैया ,लोग हो रहे परेशान

देखने में आ रहा है कि हर्ष विहार के mcd के अधिकारी ढीला रवैया अपना रहे है।हर्ष विहार के जई शिव कुमार जी अपने अलग ही रोब में रहते है ये सब लोगों का कहना है, mcd 311 ऐप पर शिकायत करने के बाद भी ये लोग शिकायत का हल नहीं करते नालियां गंदी पड़ी रहती है।जिस कारण रोड पर गंदा पानी आ जाता है।लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी भी बिल्कुल नहीं सुनते आखिरकार ऐसा क्यों है क्या mcd अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए ये समय ही बताएगा।
फिलहाल हर्ष विहार के लोग बहुत परेशान है।

0
705 views