logo

सोलन जिला के अर्की उपमण्डल में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतू कृषि विभाग द्वारा किसान प्रशिक्षण शिविर 23 व 24 अप्रैल को

कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के सौजन्य से भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (बी०पी०के०पी०) कार्यक्रम के अन्तर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक कृषि योजना के तृतीय वर्ष में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला सोलन के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती क्लब बखालग के प्रधान, राजेश गौतम ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को कृषि भवन दीदू में प्रातः 11:00 से 1:00 तक तथा मंदिर परिसर बनिया देवी में दोपहर 2:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक और दिनांक 24 अप्रैल 2025 (वीरवार) को शिव मंदिर बखालग में प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 तक विषय विशेषज्ञों द्वारा इन प्रशिक्षण शिविरों में किसानों को प्राकृतिक कृषि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
राजेश गौतम ने प्राकृतिक खेती कर रहे सभी किसानों से प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने और सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

24
2292 views