कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा जाहिरा पहुंचे ,मृतक के परिजनों एवं आंदोलनरत स्थानीय जनसमुदाय से विभिन्न मांगों के परिप्रेक्ष्य में की औपचारिक वार्ता
सवाई माधोपुर। जिले के बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में विगत दिवस महिला की लूटपाट उपरांत नृशंस हत्या कर दी गई। इसके संदर्भ में सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्य सरकार में कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा जाहिरा पहुंचे और मृतक के परिजनों एवं आंदोलनरत स्थानीय जनसमुदाय से विभिन्न मांगों के परिप्रेक्ष्य में औपचारिक वार्ता की।
वार्ता में यह निश्चित हुआ कि मृतका के आश्रितों को आर्थिक सहायतार्थ रू. 10,00,000 (दस लाख रुपये) के रूप व्यक्तिगत प्रदान करूंगा, साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ भी संबंधित परिवार को प्रदान किया जाएगा।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक इसकी सतत निगरानी करेंगे तथा दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इन समस्त बिंदुओं पर पारस्परिक सहमति के उपरांत धरना समाप्त किया गया।