बेलसंड में एसडीएम ने छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का किया वितरण
बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के कौशल विकास केंद्र चंदौली में छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि SDM ललित राही को व्यवस्थापक मनीष कुमार व शिक्षक विक्की कुमार और शिक्षिका स्वाति कुमारी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एसडीएम के हाथों नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, राधा कुमारी, रिजवाना खातून, मुन्नी खातून, मेहनाज खातून, मुन्नी कुमारी, सहित 125 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। एसडीएम ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कौशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है इस समय कंप्यूटर की जानकारी बहुत जरूरी है। होनहार बच्चों को इस योजना के तहत अच्छी नौकरी भी मिलती है। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम ने केंद्र का निरीक्षण किया और कई बच्चों से जानकारी भी ली।