Breaking
*निंदनीय: बांकेगंज पुलिस का महिलाओं के प्रति अमानवीय चेहरा आया जनता के सामने**_भाई के गुनाह की सजा मां बाप व बहनों को! थाने में बिठाकर पुलिस ने किया टॉर्चर, घर में घुसकर की तोड़-फोड़....!!!_**_दो दिन चौकी बुलाकर बालिकाओं को पीटती रही बांकेगंज पुलिस...!!!_*_*✍️रोहित पांडेयलखीमपुर-खीरी।अपराध के तह तक जाने के लिए तमाम आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद पुलिस पुराने हथकंडे अपना कर ही मामले की तह तक पहुंचना चाहती है। उसके लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश कोई मायने नहीं रखते हैं मैलानी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बांकेगंज अंतर्गत दौलतपुर निवासी नाबालिग बालिका के पिता की ओर से दर्ज कराए गए एफ आई आर के मुताबिक कोठीपुर गांव के परशुराम उर्फ रामू का पुत्र उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर 20 जनवरी को लेकर कहीं चला गया था। अपनी पुत्री के गायब होने के बाद से ही वह पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा था उसे जब लगा कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है तो उसने उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाना शुरू किया। जब ऊपर से दबाव पड़ा तो पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को आरोपी के घर पहुंच कर तोड़फोड़ की तथा आरोपी के पिता माता तथा तीन बहनों को पुलिस चौकी लेकर आई। सभी की जमकर पिटाई करने के बाद शाम को घर जाने दिया अगले दिन पुनः पुलिस चौकी बुलाकर दिनभर पिटाई की तथा शाम को फिर छोड़ दिया। घर जाने पर जब परिजनों ने अपनी पीड़ा को ग्रामीणों के सामने व्यक्त किया तब अधिकांश ग्रामीण की सहानुभूति उनके साथ हो गई। शनिवार को पुनः जब पुलिस ने फोन करके उन्हें बुलाया तब बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस के सामने अपनी बात रखी। हंगामा बढ़ता देख क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति भी पुलिस चौकी पहुंच गए। सब ने यही कहा कि आप प्रेमी जोड़े की तलाश कीजिए हम सभी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं परंतु इन नाबालिग़ बेटियों पर इस तरह का व्यवहार मत कीजिए। _परशुराम ने भी पुत्र के गायब होने का दिया था प्रार्थना पत्र!_परशुराम ने अपने पुत्र के गायब होने का प्रार्थना पत्र स्थानीय पुलिस चौकी में दिया था परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। परिवार को आशंका है की कहीं उसके पुत्र के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। उसने अब तक न तो एक बार भी फोन ही किया है न तो किसी प्रकार की कोई जानकारी मिल रही है। _पिटाई करने के बाद बहनों को करंट लगाने की दी धमकी!_रामू की पुत्रियों ने आरोप लगाये कि महिला कांस्टेबल सुनीता देवी और चारू पाठक ने उनको बहुत प्रताड़ित किया पीड़ित परिवार ने बताया कि दूसरे दिन भी उसकी मां के साथ-साथ दोनों को खूब मारा पीटा और करंट लगाने धमकी भी दी। रामू की बेटियों का रो रोकर बुरा हाल था।_पिटाई कर लड़के का पता पूछ रही पुलिस!_ पीड़ित परिवार के मुताबिक उनसे सौरभ का पता पूछा जा रहा था लेकिन, जब हम लोगों को खुद पता नहीं कि वह कहां है तो कैसे बता दे। यदि पता होता तो हम पुलिस की इतनी जलालत नहीं झेलते। तुरंत बता देते हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला पुलिस द्वारा इस प्रकार का परिवार के साथ किया गया कृत्य गलत है। भाई की गलती की सजा बहनों और मां को दी जा रही है ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।लोगों का यह भी कहना है कि 3 महीने से पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई थी यदि 3 माह पहले से कार्रवाई करती तो लड़का और लड़की दोनों बरामद हो जाते ।