logo

कृषि मंत्री ने बजरी से लदे एक ट्रैक्टर की दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिल की संवेदना व्यक्त

सवाई माधोपुर । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने जिले में बजरी से लदे एक ट्रैक्टर की दुखद दुर्घटना में मृतक के शोकाकुल परिजनों से संवेदना व्यक्त करने हेतु मुलाकात की। इसी अवसर पर परिजनों ने अवगत कराया कि दिवंगत की सुपुत्री, जो उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से आहत हुई थीं, वर्तमान में सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। तदनुसार, मानवीय कर्तव्यबोध से प्रेरित होकर डॉ मीणा ने उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु जिला चिकित्सालय की यात्रा की।
चिकित्सालय प्रवास के दौरान, एक अन्य घायल फॉरेस्ट गार्ड ( वन रक्षक ) से भी सहज मानवीय संवेदनाओं के अंतर्गत कुशलक्षेम पूछी गई। इस दौरान जानकारी में आया कि वह फॉरेस्ट गार्ड यौन दुराचार के गंभीर आरोपों से अभिकल्पित है। यह तथ्य पूर्णतः अज्ञात था एवं उस समय वह एक सामान्य रोगी प्रतीत हो रहा था। डा किरोड़ी लाल ने मिडिया को बताया कि दुर्भाग्यवश, कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त परिस्थिति को तोड़मरोड़ कर दुष्प्रचार किया जा रहा है, जो कि निराधार एवं निंदनीय है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना सदैव अटल रही है। चिकित्सालय में की गई सामान्य पूछताछ को विकृत स्वरूप में प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों की प्रवृत्ति समाजविरोधी है, जिनके उद्देश्यों को सामाजिक दृष्टिकोण से नकारा जाना चाहिए।
मैंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि दुष्कृत्य में संलिप्त उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम एवं शीघ्रतम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

6
1618 views