logo

महिला को सांप ने डसा, मेडिकल में भर्ती

गधा प्रश्नारी की पीछे कच्चे मकान में रहने वाली नशा रैकवार सोमवार को दोपहर 12:00 घर का काम कर रही थी तभी एक सवा फीट लंबा बादामी रंग के सांप ने उसे दाहिने हाथ की उंगली पर 10 लिया महिला ने हाथ को झटक तो सांप ईट में बने कच्ची दीवाल की सुराख का घुसा गया था घबराकर परिजन निशा को तत्कालीन मेडिकल अस्पताल ले गए जहां उसे भारती कारक की लिया गया सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और सांप को बाहर निकाल कर पकड़ लिया
श्री दुबे के अनुसार पकड़ लिया गया शाम को बोल्ट रनैक है इस आमतौर पर गनैता कहते हैं यह सांप जहरीला नहीं होता लेकिन आक्रमणकारी होता है फिलहाल सांप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है

0
0 views