logo

भारत एल्युमिनियम प्रा० लि0 कंपनी चोटिया को चालू ज्वालामुखीय क्षेत्र के ग्रामीण, लामबंद, उचित नहीं मिलने पर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा

,भारत एलमुनियम प्रा० लि० कम्पनी के द्वारा 2015 में चोटिया न कोलमाईस को भारत सरकार से बोली लगाकर प्राप्त किया था। जिसे जन सुनवाई चोटिया ॥ रखा गया था। जिसमें समस्त कोल माइंस से प्रभावित पंचायतो के समस्त जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने अपार जनसमर्थन दिया था। और कम्पनी के द्वारा 2035 तक की अश्वासन दिया था। जिसे आस-पास के प्रभावित क्षेत्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा कहा गया था। वर्ष 2018 में प्रारंभ किया था जिसे कोरोना काल 2020-21 में बंद कर दिया गया। उसके बाद सितम्बर 2022 में प्रारम किया गया उसके पश्वात अगस्त 2024 से तक चलाया गया।

जिसे आस-पास के लोग रोजगार कर रहे थे एव भूविस्थापितों का भी रोजगार को खत्म कर दिया गया समस्त ग्राम प्रभावित क्षेत्र के ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधयों की बिना अनुमति के ही मनमानि ढंग से बंद कर दिया गया क्यों बंद किया क्या कारण हैं. आज तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं बताया गया. जिससे सभी लोग जानना चाहते हैं समस्त प्रभावित क्षेत्र के आम जनता एंव जनप्रतिधियों के द्वारा एंव पोंडी खुर्द ग्राम पंचायत के किसानों के खेत सखड बहाया गया जिसे उनकी खेतों की स्थिति बजर हो चुकी हैं। उसको भी कई बार हटाने के लिये कहा गया है, लेकिन कम्पनी किसी प्रकार की सुध नहीं लिया गया एव न तो पोडी खुर्द रोदे के लोगों की किसी प्रकार की रोजगार उपलब्ध नहीं कराया था अभी की भीषण गर्मी पड़ रही हैं न तो कम्पनी द्वारा किसी प्रकार की मुलभुत सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. चिकित्सा सुविधा बंद है पेय जल की समस्या बनी हुई है एवं 1. चोटिया । के कर्मचारी 22 लोगो माइस बंद करने के पहले ढाई वर्ष पहले काम से निकाल दिया गया है एवं 6 माह का वेतन भुगतान नहीं दिया गया है।

0
19 views